प्रिय विद्यार्थियों,
पंजीकरण फार्म Submit करने के बाद आपको TELEGRAM ग्रुप का लिंक मिलेगा उसे अवश्य जॉइन करे
Registration फ़ॉर्म E-mitra के माध्यम से या स्वयं भरे
FILL APPLICATION FORMUDAAN FREE EDUCATION
उड़ान निःशुल्क कोचिंग में लगभग 100 स्थानीय राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसरों, अन्य राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर और भारत के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर IAS,RAS अन्य अधिकारियों और विद्वानों की एक सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसका उद्देश्य एक दूसरे का सहयोग और एक दूसरे की भलाई करने की चैन को बढ़ाना है।
क्योंकि इस निशुल्क उड़ान कोचिंग में योग्य और आर्थिक रुप से गरीब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाती है यह उड़ान कोचिंग बिल्कुल फ्री तैयारी करवाती है किसी से कोई फीस नहीं लेती और जो आर्थिक रूप से गरीब विद्यार्थी है उनको किताबें और नोट्स भी बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराए जाते हैं और अन्य प्रकार की आर्थिक मदद भी की जाती है ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सकें और कामयाब हो सके।
इस उड़ान निशुल्क कोचिंग से जिन विद्यार्थियों का चयन सरकारी सेवा में हो जाता है उनसे दो वचन लिए जाते हैं प्रथम वह जीवन में दो गरीब विद्यार्थियों को उनकी कामयाबी तक पढ़ाई का खर्चा उठाएगा दूसरा यह कि वह एक गरीब व्यक्ति की बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग करेगा।
इस प्रकार भारत देश में सहयोग और भलाई की चेन को स्थापित करना और उसका विकास करना और भारत देश के युवाओं के सपनों को उड़ान देना है।